योगदा सत्संग विद्यालय, राँची का नए परिसर में स्थानांतरण

8 सितम्बर, 2023

25 जुलाई, 2023 को, महावतार बाबाजी के स्मृति दिवस के पवित्र अवसर पर, वाईएसएस विद्यालय, जगन्नाथपुर, राँची के छात्र, उनके लिए नव निर्मित विद्यालय परिसर में स्थानांतरित हो गए। इन नए भवनों का निर्माण उसी पुराने विद्यालय भवन परिसर में लेकिन विद्यालय के मैदान के एक अलग हिस्से में किया गया है। छात्र, अधिक विशाल तथा सुव्यवस्थित और शिक्षा एवं सीखने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त अपनी नई कक्षाओं में जाने के लिए उत्साहित थे।

नए विद्यालय परिसर में बनाई गई सुविधाएं

नए विद्यालय परिसर के डिज़ाइन का उद्देश्य परमहंस योगानन्दजी द्वारा प्रतिपादित प्राचीन गुरुकुल सिद्धांतों को संयोजित करना है – जैसे कि शिक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कक्षाएँ ऐसे वातावरण में संचालित करना जो प्रकृति के समीप होने को सम्भव बनाता है। इन सुविधाओं में अच्छी तरह हवादार आधुनिक कक्षाएँ; पूरी तरह सुसज्जित विज्ञान और भाषा प्रयोगशालाएँ; राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) और राष्ट्रीय सामाजिक सेवा (एनएसएस) गतिविधियों के लिए भवन; एक विशाल और अच्छी तरह से भंडारित पुस्तकालय; एक सभागार (वाईएसएस महाविद्यालय के साथ साझा); एक प्रशासनिक भवन; मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के लिए रसोई और भोजन क्षेत्र; और एक साइकिल शेड सम्मिलित हैं।

इस स्थानांतरण की स्मृति चिन्ह हेतु एक उत्सव समारोह

नए विद्यालय परिसर में स्थानांतरित होने के उपलक्ष्य में, प्रभात फेरी, गुरु पूजा और एक संन्यासी द्वारा संचालित ध्यान सहित एक छोटा समारोह आयोजित किया गया था। समारोह की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जिसमें छात्रों ने गुरुजी के चित्र को पालकी पर लेकर पुराने विद्यालय परिसर से जुलूस निकाला। जब छात्र एक समूह में भव्य रूप से सजी हुई पालकी के पीछे-पीछे धीरे-धीरे नए परिसर की ओर आगे बढ़े तो हवा दिव्य चैंट्स के मधुर स्वर से गूंज उठी।

नए परिसर में पहुँचकर विद्यार्थियों ने गुरु स्तुति गाई। इसके बाद पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि (गुरु के कमल चरणों में फूल अर्पित करना) हुई, साथ ही छात्रों ने पृष्ठभूमि में दिव्य चैंट्स गाए। समारोह का समापन विद्यार्थियों को उनकी कक्षाओं में प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसके बाद अध्ययन का पहला सत्र प्रारम्भ हुआ।

नई सुविधाओं का आध्यात्मिक समर्पण

इससे पहले, 29 जनवरी, 2023 को वाईएसएस/एसआरएफ़ के अध्यक्ष और आध्यात्मिक प्रमुख, श्री श्री स्वामी चिदानन्द गिरि ने एक उल्लेखनीय समारोह में 1100 लोगों की उपस्थिति में हमारे गुरुदेव श्री श्री परमहंस योगानन्द को नई सुविधाएं समर्पित की थीं। इस कार्यक्रम में राँची शैक्षिक समुदाय के गणमान्य व्यक्ति, वाईएसएस संन्यासी और भक्त सम्मिलित हुए।

नई सुविधाओं का उद्घाटन

संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) ने राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति (एनआईसी) के माध्यम से इस परियोजना के लिए पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान की। अतः, वाईएसएस एजुकेशन कॉम्प्लेक्स, जगन्नाथपुर में नए विद्यालय परिसर और सभागार का औपचारिक उद्घाटन 01 जुलाई, 2023 को केंद्रीय श्रम और रोजगार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव द्वारा किया गया, जो एनआईसी सदस्य भी थे। छात्रों को अपने संबोधन में, श्री यादव ने श्री श्री परमहंस योगानन्द के शैक्षिक आदर्शों को बढ़ावा देने के साथ-साथ निचले सामाजिक-आर्थिक स्तर के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में योगदा सत्संग शैक्षणिक संस्थानों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने एक शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका की सराहना की जो अपने छात्रों के समग्र कल्याण को प्राथमिकता देती है, इस प्रकार प्रभावशाली युवा मष्तिष्क को विश्व के आदर्श नागरिकों में परिवर्तित करने के लिए प्रोत्साहित करती है।

शेयर करें