आपके निकट ध्यान का कार्यक्रम

ध्यान का कार्यक्रम

yogoda-ranchi-ashram-main-area

योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया के देश भर में 200 से अधिक रिट्रीट, आश्रम, और ध्यान केंद्र हैं — जो सभी इच्छुक साधकों को सामूहिक ध्यान का अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करते हैं। साप्ताहिक प्रेरणादायी सेवाओं में परमहंस योगानन्दजी के लेखन में से पढ़ने के साथ-साथ चैंटिंग, ध्यान और प्रार्थना की अवधि शामिल हैं।

परमहंस योगानन्दजी द्वारा सिखाई गई ध्यान की प्रविधियों की जानकारी हेतु, योगदा सत्संग पाठमाला के लिए आवेदन करें।

संन्यासियों के दौरे

monk-taking-class

प्रत्येक वर्ष योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया के संन्यासीगण परमहंस योगानन्दजी की शिक्षाओं और ध्यान प्रविधियों, सामूहिक ध्यान, जनता के लिए सत्संग और क्षेत्र के अनुसार रिट्रीट की कक्षाएँ संचालित करने के लिए देश भर का दौरा करते हैं :

ये संन्यासियों के दौरे परमहंस योगानन्दजी की शिक्षाओं से नए लोगों को अवगत कराते हैं, और पाठमाला के छात्रों के लिए वाईएसएस ध्यान की प्रविधियों में गहन मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

रिट्रीट में ध्यान की प्रविधियों पर कक्षाएँ होती हैं, तथा सामूहिक ध्यान और अनौपचारिक सत्संग के अवसर मिलते हैं।

कृपया स्थानों और तिथियों की पूरी सूची के लिए दौरे का कार्यक्रम देखें।

अपने आसपास आयोजित कार्यक्रमों के बारे में जानें।

अपने स्थानीय ध्यान केंद्र, आश्रम या ध्यान मण्डली से संपर्क करें।

यदि आप परमहंस योगानन्दजी द्वारा सिखाई गई ध्यान की प्रविधियों का अध्ययन अपने घर के एकांत में ही करना चाहते हैं, तो हमारे गृह-अध्ययन पाठमाला के बारे में जानें।

शेयर करें

Facebook
X
WhatsApp
This site is registered on wpml.org as a development site. Switch to a production site key to remove this banner.
This site is registered on Toolset.com as a development site.