नोएडा आश्रम कैसे पहुँचा जाए

हवाई अड्डों से

दिल्ली के इन्दिरा गांधी हवाई अड्डे के अंतर्राज्यीय तथा अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल 6-7 किलोमीटर की दूरी पर हैं। हमारा आश्रम यहाँ से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है।

टैक्सी (अच्छा हो कि एअरपोर्ट से पूर्व-भुगतान पर लेना अच्छा है) यहाँ से आश्रम पहुँचने का सीधा परन्तु खर्चीला साधन है। ऑटो-रिक्शा एक सस्ता विकल्प है।

अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल से मेट्रो लें तथा द्वारका सेक्टर -21 पर उतरें। यहाँ से आप को नोएडा सेक्टर – 62 के लिए सीधी मेट्रो मिल जाएगी। यहाँ से ऑटो-रिक्शा या ई-रिक्शा लेकर आश्रम पहुँचें (दूरी 2 किलोमीटर)।

रेलवे स्टेशनों से

(पुरानी) दिल्ली तथा नयी दिल्ली, दोनों रेलवे स्टेशनों से आश्रम आने के लिये मेट्रो लेकर राजीव चौक पहुँचें जहाँ से आप को नोएडा सेक्टर – 62 के लिए सीधी मेट्रो मिल जाएगी, और उसके बाद ऑटो-रिक्शा इत्यादि जैसे कि ऊपर लिखा है।

ग़ाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन से आप टैक्सी या ऑटो-रिक्शा लेकर सीधे आश्रम पहुँच सकते हैं। यहाँ से मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं है। निज़ामुद्दीन स्टेशन से अब मेट्रो सेवा उपलब्ध है।

अंतर्राज्यीय बस अड्डों से

कश्मीरी गेट अंतर्राज्यीय बस अड्डे से आप मेट्रो लेकर मण्डी हाउस उतरें। यहाँ से आप को नोएडा सेक्टर – 62 के लिए सीधी मेट्रो मिल जाएगी। यहाँ से ऑटो-रिक्शा या ई-रिक्शा लेकर आश्रम पहुँचें। आप सीधा ऑटो-रिक्शा या टैक्सी से भी आश्रम पहुँच सकते हैं।

आनन्द विहार/सराय काले खान बस अड्डों से उचित यही होगा कि आप टैक्सी या ऑटो- रिक्शा लेकर सीधे आश्रम पहुँचें क्योंकि यहाँ से मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं है।

व्यक्तिगत कार या टैक्सी से

संलग्न नक़्शे का प्रयोग करें, जैसे कि, दिल्ली से आते समय, निज़ामुद्दीन पुल से यमुना नदी पार करें, सीधा राष्ट्रीय राजमार्ग – 24 लें, उत्तर प्रदेश का बॉर्डर पार करें, दो किलोमीटर बाद पुल के नीचे से यू टर्न लेकर सेक्टर – 62 पुलिस केन्द्र से बाएं मुड़ें; तीसरा बाँया मोड़ मुड़कर, यहाँ से पहले दाहिने मोड़ पर आश्रम है।

Route map for Yogoda Satsanga Sakha ashram Noida

शेयर करें

Facebook
X
WhatsApp
This site is registered on wpml.org as a development site. Switch to a production site key to remove this banner.
This site is registered on Toolset.com as a development site.