वाईएसएस ऑनलाइन ध्यान केन्द्र का उद्घाटन — 31 जनवरी, 2021

26 जनवरी, 2021

welcome to online dhyana kendra_Hindi

“सामूहिक ध्यान एक दुर्ग है जो नए आध्यात्मिक आकांक्षियों के साथ-साथ अनुभवी ध्यान करने वालों की भी रक्षा करता है। एक साथ ध्यान करने से सामूहिक चुंबकत्व के अदृश्य स्पन्दनात्मक आदान-प्रदान के नियम द्वारा समूह के प्रत्येक सदस्य के आत्म-साक्षात्कार का स्तर बढ़ जाता है।”

हम आपको योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया ऑनलाइन ध्यान केन्द्र के प्रेरक शुभारंभ का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करते हैं, जिसमें रविवार, 31 जनवरी, 2021 को 3 घंटे का उद्घाटन ध्यान आयोजित किया गया था। इसमें पहले एक घंटे का ध्यान योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया/सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप (वाईएसएस/एसआरएफ़) के अध्यक्ष और आध्यात्मिक प्रमुख श्री श्री स्वामी चिदानन्द गिरि द्वारा संचालित किया गया। शेष भाग का संचालन वाईएसएस संन्यासी द्वारा किया गया।

वाईएसएस ऑनलाइन ध्यान केन्द्र एसआरएफ़ ऑनलाइन ध्यान केन्द्र का समकक्ष होगा, जिसका शुभारंभ स्वामी चिदानन्दजी द्वारा अक्टूबर 2019 में किया गया था। (“ध्यान केन्द्र” “meditation centre” के लिए हिन्दी शब्द है।) तब से, लगातार सामूहिक ध्यान के लाभ और आशीर्वादों का अनुभव करने के लिए एक साथ ऑनलाइन जुड़ने वाले एसआरएफ़ और वाईएसएस भक्तों और मित्रगणों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। 

वाईएसएस ऑनलाइन ध्यान केन्द्र ऑनलाइन सामूहिक ध्यान, रिट्रीट और वाईएसएस भक्तों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए विशेष कार्यक्रमों द्वारा इन आशीर्वादों की उपलब्धता को और बढ़ाएगा। और अधिक जानकारी के लिए और संपूर्ण कार्यक्रम सारणी देखने के लिए कृपया हमारे ऑनलाइन ध्यान केन्द्र पृष्ठ पर जाएँ।

कार्यक्रम कैलेंडर और अन्य प्रस्तुतियां

प्रत्येक सप्ताह वाईएसएस ऑनलाइन ध्यान केन्द्र द्वारा प्रस्तुत वाईएसएस संन्यासी  द्वारा संचालित ध्यान और अन्य विशेष कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सभी का स्वागत है। इसकी जानकारी कैलेंडर पृष्ठ पर जाकर देखी जा सकती है।

भविष्य में, हम विभिन्न प्रकार के ध्यान प्रारूपों : छोटा, लम्बा, कीर्तन  के साथ, आदि सम्मिलित कर अपनी ऑनलाइन प्रस्तुतियों का विस्तार करने की आशा करते हैं। यथाशीघ्र, हम उन्हें कई भारतीय भाषाओं में भी प्रस्तुत करना प्रारम्भ करेंगे। हम आने वाले महीनों में आध्यात्मिक लेखों और वाईएसएस पाठमाला अध्ययन समूह प्रारम्भ करने की भी योजना बना रहे हैं।

हम आशा करते हैं कि आप आनंदपूर्ण उद्घाटन कार्यक्रम का आनंद लेंगे, और अब से आप नियमित रूप से सामूहिक ध्यान और विशेष कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं।

कार्यक्रम का मीडिया कवरेज

शेयर करें