21 मई को स्वामी चिदानन्दजी आशा का एक संदेश देंगे

20 मई, 2020

Swami Chidananda Giri during launch of YSS/SRF kriyaban sevak league

वाईएसएस/एसआरएफ़ अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द गिरिजी इस गुरुवार, 21 मई को रात 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार) सायन अर्थ के #मेडे ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान विश्व के अन्य आध्यात्मिक प्रमुखों के साथ मिलकर सभी के लिए आशा और आध्यात्मिक मार्गदर्शन का एक संदेश देंगे। “विश्व ध्यान दिवस” पर होने वाले इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य है विश्व-भर से लाखों लोगों को एक साथ लाना जिसके बारे में कार्यक्रम के आयोजक यह आशा कर रहे हैं कि यह संयुक्त ध्यान एवं प्रार्थना हेतु एकत्रित सबसे बड़ा जनसमूह होगा।

“जैसाकि विश्व एक नवीन रूप में उभर रहा है, हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप वैश्विक ऊर्जा को भय से प्रेम में स्थानांतरित करने हेतु विश्व के अग्रणी आध्यात्मिक शिक्षकों तथा हमारे समकालीन कलाकारों के साथ सम्मिलित हों” इस प्रकार से सायन अर्थ अपना उद्देश्य अभिव्यक्त करता है। #मेडे में वक्ताओं एवं कलाकारों का 1 घंटे का कार्यक्रम होगा जिसके पश्चात 20 मिनट का एक विश्वस्तरीय ध्यान होगा। विभिन्न आस्था की संस्कृतियों को एक आध्यात्मिक प्रयास में एकजुट करके सायन अर्थ यह आशा करता है कि लोग “रोग निवारण, सहानुभूति तथा सचेतनता” पर बेहतर रूप से ध्यान केन्द्रित करना सीख पाएंगे।

इस कार्यक्रम में सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप के साथ भाग लेने वाले संगठनों में अगेप इंटरनेशनल, ब्रह्म कुमारीज़, हफ़िंगटन पोस्ट, ए ग्रेटर गुड फ़ाउंडेशन और कई अन्य सम्मिलित है।

वाईएसएस निरंतर सभी साधकों का निम्नलिखित कार्यक्रमों में भी स्वागत करता है :

सायन अर्थ #मेडे कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया www.sionearth.com पर जाएं।

शेयर करें