बैंगलुरु में सड़क का नामकरण समारोह

20 जनवरी, 2016

वाईएसएस भक्तों के अधिकारिक निवेदन को स्वीकारते हुए, कर्नाटक प्रदेश सरकार ने बैंगलुरु में वाईएसएस ध्यान मन्दिर के साथ लगती सड़क का नाम हमारे गुरुदेव श्री श्री परमहंस योगानन्द के सम्मान में रखने का निर्णय लिया। योगदा सत्संग ध्यान केन्द्र — बैंगलुरु की 1965 में हुई स्थापना की 50वीं जयंती के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

30 दिसम्बर 2015 को हमारे केन्द्र के समीप हुए एक समारोह में बैंगलुरु के बीचों-बीच स्थित इस मुख्य मार्ग का नाम अधिकारिक रूप से “परमहंस योगानन्द मार्ग” रखा गया। इस मार्ग का उद्घाटन कर्नाटक के नगर योजना एवं विकास मंत्री, श्री के.जे. जॉर्ज द्वारा, शाँतिनगर, बैंगलुरु के विधायक श्री एन.ए. हैरिस के सभापतित्व में किया गया। अन्य गणमान्य अतिथियों में बैंगलुरु के मेयर श्री बी.एन. मंजुनाथ, वॉर्ड नम्बर 80 के कॉर्पोरेटर श्री आनंद कुमार एस. और एपीलेट कमेटी के अध्यक्ष भी शामिल थे। इस अवसर पर स्वामी शुद्धानन्दजी और स्वामी माधवानन्दजी ने वाईएसएस का प्रतिनिधित्व किया।

परमहंस योगानन्दजी द्वारा भारत और संपूर्ण विश्व को दिए आध्यात्मिक योगदान के बारे में बोलते हुए, सभी गणमान्य अतिथियों ने उनके जैसे महात्मा की स्मृति को सामान्य जन मानस में सजीव रखने के लिए बैंगलुरु में इस मार्ग का नामकरण उनके नाम से करना बेहद उचित बताया। स्वामी शुद्धानन्दजी ने परमहंस योगानन्दजी की 1935 में की गयी बैंगलुरु और मैसूर यात्रा और सम्पूर्ण मानवता के प्रति उनके प्रेम के बारे में बताया।

इस समारोह में लगभग 600 लोग सम्मिलित हुए और इसका समापन स्वामी शुद्धानन्दजी के प्रवचन एवं सभी भक्तों में प्रसाद वितरण द्वारा किया गया।

दिन का आरंभ सुबह 5:45 बजे विधिपूर्वक आरती द्वारा किया गया, उसके पश्चात प्रभात फेरी निकाली गयी। भक्तिमय कॉस्मिक चैंट व भजन श्रद्धापूर्वक गाए गए।

बैंगलुरु अब भारत का ऐसा 13 वाँ शहर है जहाँ एक सड़क का नाम हमारे गुरुदेव परमहंस योगानन्दजी के नाम पर रखा गया है। इस से पहले कुछ अन्य शहरों जैसे कि : इगतपुरी, जम्मू, कडपा, ललितपुर, लखनऊ, नागपुर, नोएडा, नॅज़विड, राजामुंदरी, राजकोट, राँची और विशाखापट्नम की मुख्य सड़कों का नाम ‘परमहंस योगानन्द पथ’ अथवा ‘परमहंस योगानन्द मार्ग’ रखा गया।

बैंगलुरु में “परमहंस योगानन्द मार्ग” योगदा सत्संग ध्यान मन्दिर के ठीक सामने 3.3 कि.मी. लम्बा मार्ग है, यह एक छोर से राष्ट्रीय राजमार्ग 4 को और दूसरे से इन्दिरा नगर मुख्य मार्ग को जोड़ता है।

शेयर करें