श्री श्री स्वामी चिदानंद गिरि द्वारा संचालित ध्यान-सत्र

14 मार्च, 2020

स्वामी चिदानंद गिरि ने एक ध्यान-सत्र का संचालन किया है जिसमें उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण समय से निपटने के लिए आध्यात्मिक आश्वासन का एक विशेष संदेश भी दिया है। इस ध्यान-सत्र में उन्होंने एक आरोग्यकारी प्रार्थना सेवा का भी संचालन किया जिसमें उन्होंने संसार भर में फैले YSS/SRF साधकों एवं शुभचिंतकों को उस सर्वशक्तिमान, सर्वव्यापी दिव्य शक्ति का सम्पूर्ण विश्वास के साथ आह्वान करने के लिए प्रेरित किया है जो सदैव हमारे साथ रहती है। स्वामी चिदानंदजी चाहते हैं कि यह ध्यान-सत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाए क्योंकि योगदा सत्संग (YSS) के आश्रमों, केंद्रों, मंडलियों, और रिट्रीट स्थलों ने तथा कई एसआरएफ (SRF) मंदिरों, केंद्रों और समूहों ने वर्तमान परिस्थितियों के कारण अपने रविवार के सत्संग और सामूहिक ध्यान रद्द कर दिए हैं। साथ मिलकर ईश्वर में आश्रय ढूँढ़ने से हम दिव्य सुरक्षा और सांत्वना अनुभव कर पाते हैं, और इन कठिन समयों में ही नहीं, अपितु किसी भी समय संसार में दिव्य वरदान और आशीर्वाद लाने में अपना योगदान दे पाते हैं।

शेयर करें