नव वर्ष के द्वार में प्रवेश करें

श्री श्री परमहंस योगानन्द द्वारा

नए वर्ष में सभी आशाओं के द्वार घंटियों ने खोलने के लिए झनझना दिए हैं। सतत गतिमान समय को कंधा देने वाले, अवसाद, रोग, और असफलता भरे रोगी पुराने वर्ष को, खुशी-खुशी विस्मरण के कब्रिस्तान में दफ़न कर आए हैं। आज़माइश के पिछले वर्ष की काली छाया के जादू को फिर से अपने आत्म बल के मैदानों का चुपचाप पीछा करने और अपने निश्चय, उत्साह और लगन को डराने मत दो।

नए वर्ष के द्वार से, मंद प्रकाश में झिलमिलाती भावी उपलब्धियों की बहुरंगी सजावट को निहारो, जो तुम्हें पीछा करने के लिए उकसाने का साहस कर रही है। पूर्ति की आशा से उन्हें देखने का कोई मतलब नहीं है। आपको चुपचाप तीव्रतम गति से दौड़ शुरु करनी होगी और मानसिक व शारीरिक शिथिलता, सृजनात्मक क्षमता की कमी, संदेह, डर, विषाद और बुरी आदतों के लुटेरों के विरूद्ध दिव्य निश्चय के बल पर तीव्रतर गति के चमत्कार दिखाने होंगे।

राह उपलब्धियों से प्रकाशित हो सकती है या परीक्षाओं से सुनसान; लेकिन याद रखें आपको परम प्रयास करना है, और बार-बार प्रयास करना है चाहे यह लगे कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ कर चुके और अधिक नहीं कर सकते। ऐसा प्रयास करने पर तब, रहस्यमयी निराशा के बीच, दिव्य मार्गदर्शन का जगमगाता प्रकाश तुम्हारा मार्ग प्रशस्त कर देगा।

उसके प्रकाश के सम्मुख समस्त अंधकार तिरोहित हो जाएगा और उसके ज्ञान दूत तुम्हारे शिशु संकल्प का हाथ पकड़, तुम्हारे सचेतन प्रयासों के कदमों को अचूक, निडरता से, तुम्हारी दृढ़ता की कसौटियों को कस कर, सदा संतुष्टिदायक पूर्ति की मंजिल तक ले जाएंगे। भौतिक तथा आध्यात्मिक सफलता के लिए तुम्हारी सचेतन पहल और सतत प्रयास में, दिव्य मार्गदर्शन में आशा और विश्वास तुम्हें शीघ्र ही तुम्हारे लक्ष्य तक पहुंचाएंगे, जो पहले ही नववर्ष के द्वार से धुँधला सा दिखाई पड़ रहा है।

आओ ए आलसी, कामचोर, उत्साही भाइयो, सदा जागरूक जोश व सतत प्रयत्नशीलता से उपलब्धियों के सुनहरे पदचिन्हों का अनुसरण करें, जो नववर्ष के आश्वस्त व स्वागत करते द्वार से स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।

जैसे आप कई जन्मों की खोज के बाद घर वापसी की आशा कर रहे हैं, ईश्वर भी बेसब्री व अति उत्कट इच्छा से, आशा करते हैं कि तुम, अपनी ईश्वर प्रदत्त स्वतंत्र इच्छाशक्ति को, आनंद पूर्वक स्वेच्छा से, आवारा कदमों को शीघ्र पूर्ण आंतरिक पूर्तिदायक शरणस्थली की ओर मोड़ दोगे ताकि अनंत गृह में विश्राम पा सको।

शेयर करें