विशेष लंबा ध्यान

रविवार, मार्च 6

सुबह 6:10 बजे

– दोपहर 12:30 बजे

(भारतीय समयानुसार)

कार्यक्रम के विवरण

भविष्य में सब कुछ सुधर जायेगा यदि तुम अभी से आध्यात्मिक प्रयास शुरू कर दो।
— स्वामी श्रीयुक्तेश्वर
श्री श्री परमहंस योगानन्दजी और श्री श्री स्वामी श्रीयुक्तेश्वरजी के महासमाधि दिवस के अवसर पर रविवार, 6 मार्च को सुबह 6:10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक (भारतीय समयानुसार) छः घंटे का एक ध्यान-सत्र आयोजित हुआ जिसका संचालन वाईएसएस संन्यासियों द्वारा हिन्दी और अंग्रेजी में किया गया। यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया:
  • प्रथम सत्र : सुबह 6:10 बजे से दोपहर 9:30 बजे तक (भारतीय समयानुसार)
  • विश्राम: सुबह 9:30 बजे से सुबह 10:00 बजे तक (भारतीय समयानुसार)
  • द्वितीय सत्र : सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक (भारतीय समयानुसार)
ध्यान सत्र का आरंभ शक्ति-संचार व्यायाम से हुआ जिसके बाद प्रेरणात्मक पठन, चैन्टिंग, और ध्यान की अवधियाँ थीं। यह योगानन्दजी की आरोग्यकारी प्रविधि और समापन प्रार्थना के साथ समाप्त हुआ।

नवागंतुक

परमहंस योगानन्दजी और उनकी शिक्षाओं के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर जाएँ :

शेयर करें