“आन्तरिक और बाहरी जीवन में शान्ति का राजकुमार होना”

वाईएसएस संन्यासी द्वारा आध्यात्मिक प्रवचन (हिन्दी में)

शनिवार, 19 अगस्त 2023

शाम 6:30 बजे

– शाम 7:30 बजे

(भारतीय समयानुसार)

कार्यक्रम के विवरण

शांति पर स्वामी निष्ठानन्द गिरि का हिन्दी में आध्यात्मिक प्रवचन हमारी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर शनिवार, 19 अगस्त को शाम 6:30 बजे से 7:30 बजे तक (भारतीय समयानुसार) प्रसारित किया गया था, जिसका विषय था “आन्तरिक और बाहरी जीवन में शान्ति का राजकुमार होना”। इस प्रवचन को फरवरी 2023 के दौरान हैदराबाद में आयोजित वाईएसएस संगम में रिकॉर्ड किया गया था।

इस प्रवचन में स्वामीजी जी ने बताया कि गहन ध्यान द्वारा, और साथ ही साथ निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए, शांति कैसे विकसित करें और उसमें स्थिर कैसे रहें — जैसा कि योगानन्दजी ने सिखाया है। इसके अतरिक्त उन्होंने यह भी बताया कि कैसे हम हर समय ईश्वर के साथ समस्वर होने के लिए सचेत मानसिक प्रयास द्वारा, और प्रेम, सद्भावना एवं समन्वय के विचारों को प्रेषित करके शांति के अपने आंतरिक गढ़ को सुदृड़ बना सकते हैं।

नवागंतुक

परमहंस योगानन्दजी और उनकी शिक्षाओं के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर जाएँ :

शेयर करें