शिष्यों के स्वैच्छिक लीग का उद्घाटन

26 जून, 2021

वाईएसएस/एसआरएफ़ अध्यक्ष श्री श्री स्वामी चिदानन्द गिरि के साथ सीधे प्रसारित कार्यक्रम

गुरुवार, 1 जुलाई, सुबह 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया/सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप के अध्यक्ष और आध्यात्मिक प्रमुख, स्वामी चिदानन्द गिरि गुरुवार, 1 जुलाई को सुबह 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार), लॉस एंजेलिस में एसआरएफ़ अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय से लाइवस्ट्रीम किए जाने वाले कार्यक्रम में एक विशेष व्याख्यान देंगे और वाईएसएस/एसआरएफ़ शिष्यों की स्वैच्छिक लीग का उद्घाटन करेंगे।

शिष्यों की स्वैच्छिक लीग वाईएसएस और एसआरएफ़ क्रिया योगियों से बनी है, जो परमहंस योगानन्दजी द्वारा निर्धारित साधना के इर्द-गिर्द अपने जीवन का निर्माण करते हैं और जो मानवता की भलाई हेतु गुरु के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए स्वेच्छा से अपना समय और संसाधन देते हैं। शिष्यों की स्वैच्छिक लीग का गठन परमहंस योगानन्दजी के क्रियायोग के भारत के प्राचीन विज्ञान और विश्व-भर में उनकी “आदर्श जीवन” शिक्षाओं का प्रचार करने के उद्देश्य में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

इस उद्घाटन कार्यक्रम का वीडियो सीधे प्रसारण के बाद भी इस पेज पर उपलब्ध रहेगा (कृपया ध्यान दें कि यह वाईएसएस/एसआरएफ़ यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध नहीं होगा)।

शिष्यों की स्वैच्छिक लीग में नामांकन अब खुला है

शिष्यों की एक विशेष स्वैच्छिक लीग (वीएलडी) वेबसाइट का प्रमोचन हो गया है।

यदि आप परमहंस योगानन्दजी की शिक्षाओं के क्रियावान शिष्य हैं, तो हम आपको इस समय शिष्यों की स्वैच्छिक लीग में शामिल होने के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रित करते हैं।

कृपया वीएलडी वेबसाइट पर जाएं और साइन इन करें (अपने भक्त पोर्टल आईडी के साथ) :

  • वीएलडी के उद्देश्य, इतिहास और गतिविधियों के बारे में और अधिक जानें।
  • व्यापक वीएलडी हैंडबुक पढ़ें, वाईएसएस/एसआरएफ़ शिष्यता के मार्ग पर एक प्रेरक और उपयोगी मार्गदर्शिका।
  • वीएलडी में सदस्यता के लिए आवेदन पूरा करें।

शेयर करें