विशेष आरोग्यकारी प्रार्थना सत्र
(प्रतिदिन)

रात 9:40 बजे

– 10:00 बजे तक

(भारतीय समयानुसार)

कार्यक्रम के विवरण

महामारी की दूसरी लहर लाखों लोगों के जीवन में अभूतपूर्व चुनौतियां पेश कर रही है। जब से यह शुरू हुई, तभी से हमारे पास अनेक लोगों के प्रार्थना निवेदन आ रहे थे जिसमें वे आध्यात्मिक सहायता एवं सहारा मांग रहे थे। इन निवेदनों के प्रत्युत्तर में हमने विशेष ऑनलाइन आरोग्यकारी प्रार्थना सत्र की शुरुआत की थी।

प्रार्थना की शक्ति पर परमहंस योगानन्दजी ने कहा है :

जब हज़ारों लोगों की प्रार्थनाएं संगठित होती हैं तो इस प्रकार उत्पन्न शांति और दिव्य उपचार प्रदान करने वाले शक्तिशाली स्पंदन, वांछित परिणामों को फलीभूत करने में अपार सहायता करते हैं।

— परमहंस योगानन्द

वाईएसएस के आरोग्यकारी प्रार्थना सत्र में भाग लेने हेतु, कृपया नीचे दिए गए ज़ूम लिंक पर क्लिक करें :

प्रार्थना सत्र की अवधि लगभग 20 मिनट थी और इसका आयोजन अलग-अलग दिन अंग्रेज़ी व हिंदी में किया जाता था :

अंग्रेज़ी में – रविवार, सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार

हिंदी में – मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार

समय – रात 9:40 से 10:00 बजे तक (भारतीय समयानुसार)

इस प्रार्थना सत्र में आरंभिक प्रार्थना; परमहंस योगानन्दजी के लेखों से एक संक्षिप्त प्रेरक वाचन; ध्यान की छोटी-सी अवधि; और फिर, जिन लोगों ने वाईएसएस प्रार्थना मण्डल से सहायता का निवेदन किया है, उनके लिए मानसिक प्रार्थना शामिल थे। इन सत्रों में भक्त अपने प्रियजनों के लिए एवं स्वयं अपने लिए भी प्रार्थना कर सकते हैं। कभी-कभी ध्यान की अवधि के पश्चात प्रतिज्ञापन होता था। सत्र का समापन परमहंस योगानन्दजी द्वारा सिखाई गई आरोग्यकारी प्रविधि के अभ्यास और विश्व शांति हेतु समापन प्रार्थना से होता था।

हम आपको आश्वासन देना चाहते हैं कि वाईएसएस के सभी आश्रमों में हमारे संन्यासी उन सब के लिए गहन प्रार्थनाएं कर रहे हैं जिन्हें इनकी आवश्यकता है। यदि आप अपने लिए या किसी और के लिए प्रार्थना का निवेदन करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें :

हम चाहेंगे कि आप योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया द्वारा प्रकाशित विश्वव्यापी प्रार्थना मण्डल पुस्तिका (पीडीएफ प्रारूप में) पढ़ें, जो नीचे दिया गया है।

नवागंतुक

परमहंस योगानन्दजी और उनकी शिक्षाओं के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर जाएँ :

शेयर करें