योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया (वाईएसएस) द्वारा किए जा रहे आध्यात्मिक और मानवीय कार्यों को सहयोग करने हेतु सहायता करने वाले सभी जनों के प्रति हम बहुत आभारी हैं।

सोसाइटी को प्राप्त धनराशि, मुद्रित वाईएसएस पाठमाला, पुस्तकों और अन्य प्रकाशनों, ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग, व्याख्यान यात्राओं, रिट्रीट कार्यक्रमों और व्यक्तिगत परामर्श के माध्यम से परमहंस योगानन्द की शिक्षाओं के प्रसार में सहयोग करती है। योगदान आश्रम सुविधाओं के रखरखाव के लिए और भारत के कई हिस्सों में वाईएसएस की विभिन्न धर्मार्थ, शैक्षिक और चिकित्सा गतिविधियों में सहायता भी प्रदान करता है।

ऑनलाइन

धनराशि और योगदान भारतीय नागरिकों के साथ-साथ विदेशी नागरिकों से भी ऑनलाइन स्वीकार किए जाते हैं।

मेल

भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि दान एडवाइस डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें; कृपया एडवाइस भरें और इसे मेल करें :
योगदा सत्संग शाखा मठ,
परमहंस योगानन्द पथ
राँची 834001, झारखण्ड

 

योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया के पक्ष में राँची बैंक पर आहरित अकाउंट पेयी चेक या बैंक ड्राफ्ट द्वारा दान किया जा सकता है।

विदेशी नागरिकों से अनुरोध है कि दान एडवाइस डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें; कृपया एडवाइस भरें और इसे मेल करें :

योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया
21, यू एन मुखर्जी रोड, दक्षिणेश्वर
कोलकाता 700076, पश्चिम बंगाल, भारत।

 

योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया के पक्ष में कोलकाता बैंक पर आहरित अकाउंट पेयी चेक या बैंक ड्राफ्ट द्वारा दान किया जा सकता है।

प्रश्न

यदि आपके कोई प्रश्न हैं तो हमसे संपर्क करें। हमें आपकी सहायता करने में प्रसन्नता होगी!

ऑनलाइन दान के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी :

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपकी सहायता आवश्यक है, और इसकी बहुत सराहना की जाती है।

योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया को आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के तहत एक धर्मार्थ संस्था के रूप में मान्यता प्राप्त है। सोसाइटी को दान (पैन: AAATY0283H) उक्त अधिनियम की धारा 80-जी के तहत आयकर कटौती योग्य हैं। 

शेयर करें