योगदा संन्यासियों द्वारा संचालित ऑनलाइन (online) ध्यान-सत्र

योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इंडिया (YSS) के आश्रमों, ध्यान केंद्रों, मंडलियों और रिट्रीट केंद्रों में सामूहिक ध्यान को एहतियाती तौर पर अभी कुछ समय के लिए रद्द कर दिया गया है। इस दौरान हम योगदा भक्तों से अनुरोध करते हैं कि वे SRF के ऑनलाइन ध्यान केंद्र द्वारा आयोजित ऑनलाइन सामूहिक ध्यान में भाग लें।

हम आपको प्रति सप्ताह तीन बार योगदा संन्यासियों द्वारा संचालित ऑनलाइन सामूहिक ध्यान-सत्रों में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। कार्यक्रम:

रविवार - प्रातः 7:10 – 10:30 बजे (भारतीय समय अनुसार)

शक्ति-संचार व्यायाम एवं ध्यान

सोमवार - सायं 6:10 – 7:30 बजे (भारतीय समय अनुसार)

शक्ति-संचार व्यायाम एवं ध्यान

गुरुवार - सायं 6:10 – 7:30 बजे (भारतीय समय अनुसार)

शक्ति-संचार व्यायाम एवं ध्यान, विभिन्न भारतीय भाषाओं में।

हर ध्यान-सत्र के प्रारम्भ में YSS/SRF डिवोटी पोर्टल पर उपलब्ध संन्यासी द्वारा संचालित शक्ति-संचार व्यायाम के वीडियो के साथ-साथ व्यायामों का सामूहिक अभ्यास किया जाएगा, जिसके उपरान्त एक योगदा संन्यासी सामूहिक ध्यान संचालित करेंगे।

हर ध्यान-सत्र में प्रारंभिक प्रार्थना, कॉस्मिक चांट का गान, मौन ध्यान, परमहंस योगानंद जी की आरोग्यकारी प्रार्थनाएं (healing service) एवं समापन प्रार्थना होगी।

(कृपया ध्यान दें: शक्ति-संचार व्यायाम के लिए कोई निर्देश नहीं दिया जाएगा। कृपया इस प्रविधि को YSS/SRF पाठमाला से सीखें।)

उपरोक्त ध्यान-सत्र SRF के ऑनलाइन ध्यान केंद्र (SRF Online Meditation Center) पर उपलब्ध कराये जाएंगे जिससे आपको अन्य साधकों के साथ सामूहिक ध्यान करने के लाभ और आशीर्वाद अनुभव करने का अवसर मिलेगा।

इन ध्यान सत्रों में भाग लेने के दो तरीके हैं:

विकल्प 1: Zoom वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा ऑनलाइन सामूहिक ध्यान में शामिल हों (SRF प्रति दिन अपने ध्यान-सत्र इसी तरह आयोजित करता है )

विकल्प 2: लाइवस्ट्रीम प्रसारण द्वारा सामूहिक ध्यान देख कर उसमें शामिल हों

प्रश्नों या तकनीकी सहायता के लिए निःसंकोच संपर्क करें: onlinemeditationcenter@yoganandaseva.org

आप पर ईश्वर की कृपा और आशीर्वाद सदैव बना रहे।

नयी सूचना: 23 दिसंबर, 2020

नीचे दी गई तालिका जनवरी 2021 तक की अनुसूची दिखाती है।

तारीख भाषा
21 जनवरी हिंदी और अंग्रेज़ी
28 जनवरी कन्नड़ और अंग्रेज़ी
4 फरवरी हिंदी और अंग्रेज़ी
11 फरवरी तेलुगु और अंग्रेज़ी
18 फरवरी हिंदी और अंग्रेज़ी
25 फरवरी तमिल और अंग्रेज़ी

अधिक जानकारी के लिए कृपया ओएमसी कैलेंडर देखें।

नयी सूचना: 27 अक्टूबर, 2020

कृपया ध्यान दें कि 2 नवंबर, 2020 से SRF के ऑनलाइन ध्यान केंद्र के वाईएसएस संन्यासियों द्वारा संचालित ध्यान के समय में बदलाव किया गया है। अब सोमवार और गुरुवार का ध्यान सांय 6:10 से – 7:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जबकि रविवार का ध्यान सुबह 7:10 – 10:30 बजे तक आयोजित होगा।

साथ ही, गुरुवार का ध्यान विभिन्न भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी, बंगाली, गुजराती, मलयालम, तमिल, तेलुगू, आदि में आयोजित किया जायेगा। हालांकि, चैंटिंग और पठन (यदि कोई हो) तो अंग्रेज़ी में भी किया जाएगा। 

शेयर करें

Facebook
X
WhatsApp
This site is registered on wpml.org as a development site. Switch to a production site key to remove this banner.
This site is registered on Toolset.com as a development site.